
Maharajganj : सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में महराजगंज बना प्रदेश में अव्वल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गुरुवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने योजना के तहत प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला उद्योग केंद्र और सभी बैंकों को बधाई दी। उन्होंने विभिन्न बैंकों द्वारा किए गए ऋण स्वीकृति और वितरण कार्यों की सराहना की, साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया में ऋण निरस्तीकरण की अधिक संख्या पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि बैंकों को लंबित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लानी होगी। यदि किसी आवेदन को निरस्त किया जाता है तो उसका ठोस आधार लिखित में देना अनिवार्य होगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बैंकों से योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सकारात्मक रवैया अपनाने की अपील की। उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि महराजगंज में अब तक 1000 के लक्ष्य के सापेक्ष 759 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 364 मामलों में ऋण वितरित किया जा चुका है। जिले में ऋण स्वीकृति दर 76% और वितरण दर 36.40% है, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है। इस उपलब्धि के चलते महराजगंज ने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। बैठक में संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News: जिले में युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी: सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कल, शहर में सायरन गूंजेंगे, बत्तियां होंगी गुल